5 मई 2019 को पूरे भारत में होगी
66,000 मेडिकल सीटों के लिए होगी नीट परीक्षा
नई दिल्ली, (पंजाब केसरी): किसी भी युवा का सपना होता है डॉक्टर बनना। इस साल इस सपने को
साकार करने के लिए परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए परीक्षा लेगी। नेशनल
एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2019 का आयोजन एनटीए करेगी। यह पहली बार होगा जब यह परीक्षा
एनटीए आयोजित करने जा रही है। इससे पहले यह जिम्मेदारी सीबीएसई पर थी। एनटीए नीट 2019 इस साल 5 मई को होना है। इसे लेकर
तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 66,000 मेडिकल सीटों के लिए लाखों छात्र परीक्षा देंगे।
सफल छात्रों को सिंगल विंडो काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिये एमबीबीएस सीट आवंटित की
जाएगी।
यह प्रतियोगी परीक्षा ऑब्जेक्टिव-टाइप प्रश्न-उत्तरों वाली होगी जिसमें गलत उत्तरों
के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी। बता दें कि नीट से पहले आल इंडिया प्री-मेडिकल
एग्जाम हुआ करता था, लेकिन मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने का यह एकमात्र तरीका नहीं था। अनेक
राज्यों में एमबीबीएस सीट आवंटित करने की अपनी व्यवस्था थी। 2012 में सीबीएससी व मेडिकल
काउंसिल ऑफ इंडिया ने देशभर में इस सिंगल टेस्ट को प्रस्तावित किया। लेकिन पहला
टेस्ट 2013 में ही आयोजित किया
जा सका। इस बीच आंध्रप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु आदि राज्यों ने सिंगल टेस्ट थोपे जाने का विरोध यह
कहते हुए किया कि राज्यों व केंद्र के पाठ्यक्रमों में काफी अंतर है। दोनों
राज्यों व निजी मेडिकल कॉलेजों के कोर्ट जाने के बाद जुलाई 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने नीट
को रद्द करते हुए आदेश दिया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ
इंडिया को संयुक्त टेस्ट आयोजित नहीं करना चाहिए। साल 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने नीट
की वैधता को पुन: स्थापित किया। पहला टेस्ट मई 2016 में आयोजित हुआ।
नेट परीक्षा की तरह ही होगी निगरानी
नीट परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी होगी।
छात्रों के परीक्षा केंद्रों के भीतर जाने से पहले गहन जांच होगी। बता दें कि 18 दिसंबर से 23 के बीच आयोजित एनटीए नेट
परीक्षा के दौरान भी कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई थी। नेट की ही तरह नीट
परीक्षा के दौरान भी सभी एंट्रेंस परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी
जाएगी।
31 जनवरी तक फॉर्म में करें करेक्शन
नीट 2019 के लिए भरे गए फॉर्म में किसी भी प्रकार के करेक्शन के लिए 14 जनवरी से एनटीए की वेबसाइट
पर लिंक दिया जाएगा। छात्र 31 जनवरी तक करेक्शन कर सकेंगे। एनटीए ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि इस 31 जनवरी के बाद करेक्शन करने
के लिए अतिरिक्त समय नहीं मिलेगा। जबकि 15 अप्रैल से छात्र एनटीए की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड
डाउनलोड कर सकेंगे।
very informative.
ReplyDeleteInformative
ReplyDelete