पंजाबी बाग में एक अनोखे डॉग शो का आयोजन किया। इसमें पशु प्रेमियों के साथ-साथ पशु चिकित्सक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। डॉग शो में दिल्ली-एनसीआर के 307 भागीदार थे। जिसे लोगों ने सराहा। इस शो में देसी कुत्तों समेत प्रत्येक ब्रीड को पप्पी और वयस्क श्रेणी में अलग-अलग दिखाया गया। बड़े और विकलांग कुत्तों के लिए विशेष श्रेणी थी। बेस्ट वेल ड्रेस्ड प्रतियोगिता मेंं ड्रेस्ड कुतों को
|
dog show |
रंग-बिरंगे परिधानों में देखा गया। ज्यादातर दर्शकों ने इसमें खूब दिलचस्पी ली। मौके पर कुत्ता प्रेमियों को मुफ्त पर्चे बांटे गए और उन्हें पालतू जानवरों के रख-रखाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही लावारिश भारतीय कुत्तों को गोद लेने की महत्ता भी बताई गई। इसके लिए विभिन्न प्रकार के बैनर प्रदर्शित किए गए। मौके पर मौजूद पशु चिकित्सकों ने उनसे बातचीत के दौरान कुत्ता प्रेमियों को इस बारे में जानकारी दी। शो में 83 देसी कुत्तों ने हिस्सा लिया जिनमें 10 शारीरिक रूप से विकलांग थे जबकि 17 बूढ़े और बीमार कुत्ते थे। इसका आयोजन कैनिस वेलफेयर पेट क्लब (रजि.) की ओर से किया गया था। यह 10वां डॉ शो था।
No comments:
Post a Comment